आखिर captcha मीनिंग है क्या - Captcha Meaning in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम बात करने जा रहे बेहद इंटरेस्टिंग  टॉपिक के बारे में  जो की captcha मीनिंग से रिलेटेड है तो  शुरुआत करते है जैसे की आप जानते ही होंगे की जब हम कभी कोई वेबसाइट ओपन करते है तो अधिकतर साइट पर captcha के दर्शन होते है इसलिए हम आपको हिंदी में इसकी सारी जानकारी देंगे तो बने रहिये  हमारे साथ.

Captcha meaning hindi - full inforamation


Captcha meaning in Hindi -


Captcha को Completely Automated Public Turing test कहा जाता है Captcha का हिंदी मीनिंग पूरी तरह से स्वचालित सार्वजनिक ट्यूरिंग परीक्षण है इसका उपयोग सुरक्षा जांच के लिए किया जाता है जिससे पता लगाया जा सके की यूजर  एक मानव है या नहीं 


Captcha Code क्या है ?


कॅप्टचा मीनिंग को आप अच्छे  से समझ  गए होंगे चलिए अब देखते है की यह captcha कोड क्या है दोस्तों जिस तरह हम सिक्योरिटी  के लिए स्मार्टफोन में एक पैटर्न लगा कर रखते है उसी तरह वेबसाइट के ओनर स्पैम और हैकर से बचने के लिए इन Captcha कोड का इस्तेमाल करते है लेकिन कभी - कभी यह वेबसाइट विज़िटर के लिए भी सर दर्द बन जाता है लेकिन आप चिंता न करें इस आर्टिकल में आप को यह भी बताएँगे की इन्हे कैसे solve करते है इससे पहले हमें यह भी जानना होगा की यह कोड जरुरी क्यों हैं


Captcha क्यों आवश्यक हैं?


यह recaptcha code इसलिए जरुरी है क्योंकि जिस साइट पर  अधिक ट्रैफिक होता है तो उस साइट पर कई प्रकार के लोग आते है कोई कोई नॉलेज लेने आते है और कोई स्पैम कमेंट करने अब आप सोच रहे होंगे की स्पैम कमेंट क्या होता है तो दोस्तों स्पैम कमेंट वो होते है जो गलत वर्ड्स का प्रयोग करते है या कुछ गलत लिंक्स वेबसाइट पर डाल दिया करते है 


Types Of Captcha Code -


लोग दिन भर में कई वेबसाइट पर विजिट करते है जिन पर कुछ आसान है और किसी वेबसाइट पर हार्ड कॅप्टचा आते है जो की इस प्रकार है -

  • Text Captcha
  • Audio Captcha
  • Images Captcha
  • Math Solving Captcha
  • 3d Captcha
  • Jquery Slider Captcha


तो दोस्तों आप इन टाइप्स के कॅप्टचा देखते होंगे  तो चलिए अब बात करते है की इन्हे हल कैसे किया जाये 


How to Solve Captcha?


अगर आप अपना पूरा ध्यान इन को सॉल्व करने में लगाएंगे तो कॅप्टचा को आप बड़ी ही आसानी से हल कर सकते हो अगर देखा जाये की सबसे आसान कोड ऑडियो कॅप्टचा है जिससे हम सुनकर आसानी से पार कर सकते है और सबसे कठिन टेक्स्ट कोड है जो काफी उलटे सीधे होते है 


नोट - अगर आप कोड गलत करोगे तो वेबसाइट में कमेंट या आगे की प्रक्रिया न कर पाएंगे इसलिए कॅप्टचा को ध्यान से ही भरे 


यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप कॅप्टचा की हिंदी मीनिंग अच्छे से जान गए होंगे इसके साथ  ही हमने कॅप्टचा के टाइप्स, कॅप्टचा को Solve कैसे करे और कॅप्टचा कोड क्या है आदि के बारे में बताया तो दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा ये भी बताये और शेयर करना न भूले 

यह भी पढ़े - 

1 Comments

Please comment if u like the post

Post a Comment

Please comment if u like the post

Previous Post Next Post