Teacher day speech in hindi - शिक्षक दिवस पर भाषण

नमस्कार दोस्तों आज Blogging Techmantra ने Teacher day speech in hindi विषय पर एक शानदार स्पीच तैयार की है जो काफी प्रेरणादायक और काफी महत्वपूर्ण बातो से परिपूर्ण है आशा करता हु आप Teacher day पर एक बेस्ट स्पीच तैयार कर सकेंगे ...


Teacher day speech in hindi

Teacher Day Speech in Hindi - शिक्षक दिवस पर भाषण 

Teacher day speech in hindi-  टीचर डे पर स्पीच ( hindi ) की शुरुआत करने से पहले हमें उसकी बेसिक जानकारी जरूर होनी चाहिए की टीचर डे Teacher day है क्या और क्यों मनाया जाता है? .. 

भारत में प्रत्येक वर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस (Teacher day ) के रूप में मनाया जाता हैं. इसी दिन (5 सितम्बर) को ही भारत के दुसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था. भारत के महान शिक्षाविद, महान दार्शनिक और विद्वान् विचारक थे. शिक्षा के क्षेत्र में इनका बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा इसलिए इनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर भारत में शिक्षक दिवस (Teacher day ) मनाया जाता हैं.


Teacher Day पर स्पेशल quotes :-

अगर आपको लगता है कि आपके शिक्षक कठोर हैं, तो बॉस के मिलने का इंतजार कीजिये. आपके शिक्षक आपको अच्छे लगने लगेंगे और बॉस कठोर. – बिल गेट्स

– If you think your teachers are harsh, then wait for the boss to meet. Your teachers will look good to you and the boss is rude.

अच्छे शिक्षक छात्रों को उनकी क्षमता का एहसास करवा देते हैं.

एक अच्छा शिक्षक पहले विद्यार्थियों का ध्यान आकर्षित करता है, फिर उन्हें पाठ पढ़ाता है. – जॉन हेनरिक क्लार्क

– A good teacher, like a good entertainer first must hold his audience’s attention, then he can teach his lesson. John Henrik Clarke

इस बात का अध्ययन कीजिये कि पानी घाटी में कैसे गिरता है, कैसे आसानी और स्वतन्त्रता से पत्थरों के बीच बहता है. पवित्र ग्रन्थों और विद्वानों से सीखिए. प्रत्येक चीज – यहाँ तक कि पहाड़, नदियाँ, पेड़ और पौधे भी आपके शिक्षक होने चाहिए.



– Study how water flows in a valley stream, smoothly and freely between the rocks. Also learn from holy books and wise people. Everything – even mountains, rivers, plants and trees – should be your teacher. Morihei Ueshiba.

शिक्षक समाज की दिशा तय करते हैं. वे समाज को बना सकते हैं या बिगाड़ सकते हैं.

जो लोग समर्पण के साथ नहीं पढ़ा सकते हैं, उन्हें शिक्षक नहीं बनना चाहिए. क्योंकि ऐसे लोग जाने-अनजाने कितने हीं विद्यार्थियों की जिंदगी बर्बाद कर देते हैं.

शिक्षक एक ऐसा व्यक्ति होता है या तो जिसकी पूजा की जा सकती है या नफरत.

मुझे वह शिक्षक पसंद है, जो आपको होमवर्क के अलावा सोचने के लिए घर ले जाने के लिए भी कुछ देता है. लिली टोमलिन

Teacher Day Speech in Hindi By blogging Techmantra :-

आदरणीय शिक्षकों और मेरे सभी साथियों ,व बड़े भाई बहनों को सुप्रभात |आप सभी तो जानते ही हैं की आज हम सभी यहाँ एकत्र हुए हैं शिक्षक दिवस का पालन करने के लिए|सबसे पहले तो में हमारे सभी  शिक्षकों को आदार और सम्मान के साथ प्रणाम करता  हूँ| आप सभी को मेरी तरफ से शिक्षक दिवस की हार्दिक  शुभकामनाएं|

सबसे पहले तो में अपनी  class शिक्षक का आभार व्यक्त करना चाहता हु की उन्होंने मुझे मौका दिया की में  इस महान अवसर पर अपने शिक्षकों के लिए अपने मन में उनके प्रति जो प्यार और सम्मान है उससे उनके समक्ष रख सकूँ|

 आज 5th सितम्बर है और आप सभी को पता है की हम बहुत ख़ुशी और उत्साह के साथ इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं| 5th सितम्बर को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन है|डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक बहुत बड़े शिक्षक और विद्वान थे|वे भारत के पहले उपराष्ट्रपति और द्वित्य राष्टरपति बने थे|



डॉ सर्वपल्ली राष्ट्रपति खुद भी एक बहुत बड़े शिक्षक थे और वे सभी शिक्षकों का बहुत इज्जत करते हैं |उनका शिक्षा और शिक्षकों के प्रति बहुत गहरी सोच थी और वे सभी शिक्षकों को बहुत पसंद करते हैं इसीलिए उनके जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में पुरे भारत में मनाया  जाता है| 

दोस्तों हमारे शिक्षकों का बहुत बड़ा  योगदान है हमारे जीवन को एक सही आकार देने में|हमारे शिक्षक ही हमारे मार्ग दर्शक हैं जो हमें सही रास्ता दिखा के जिंदगी में एक सफल और जिम्मेदार नागरिक बनने में हमारी मदद करते हैं|इसीलिए हमें हमेशा हमारे शिक्षकों का दिल से आदर और सम्मान करना चाहिए और जिंदगी भर उनका आभार रहना चाहिए |



हमारे माता पिता हमें जन्म दे के  प्यार कर सकते हैं पर हमारे शिक्षक ही हमें सही और गलत का परख करना सिखाते हैं  और हमारा भविष्य उज्जवल बनाते हैं|शिक्षकों के लिए हर छात्र समान है व,वे किसी भी छात्र के साथ भेद भाव नहीं करते,और एकदम निस्वार्थ और इम्मंदारी से सभी बच्चों को अपने खुद के बच्चों के जैसे व्यवहार करते हैं ज्ञान प्रदान करते हैं| इसीलिए कहा जाता है की शिक्षकों का स्थान हमारे जीवन में सबसे सर्श्रेस्ट स्थान होना चाहिए|हमें हमेशा उनकी बातों का पालन करना चाहिए |एक शिक्षक ही हैं जो हमारे चरित्र का निर्माण करते हैं और हमें शिक्षा के महत्व के बारे में बताते  हैं|वे हम सभी के लिए एक प्रेरणादायक स्त्रोत हैं जिनकी सिख से हम एक अच्छा इंसान बन सकेंगे|हम कल्पना भी नहीं कर सकते की बिना शिक्षक का हमारा क्या हाल होता|इसीलिए हमें अपने शिक्षकों का दिल से आदर,सम्मान और प्यार करना चाहिए |तो इस महान अवसर पर में अपने सभी शिक्षकों को उनके महान कार्यों के लिए आभार व्यक्त कर रहा हूँ और एक बार फिर से में सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक  बधाइयां देना चाहता  हूँ|

धन्यवाद!

यह भी पढ़े :- 


4 Comments

Please comment if u like the post

  1. शिक्षक दिन पर बहुत बढिया लिखा है।

    ReplyDelete
  2. धन्येवाद। ऐसी ही हमारे ब्लोग के साथ बने रहें

    ReplyDelete

Post a Comment

Please comment if u like the post

Previous Post Next Post