स्मार्टफोन के लिए कुछ जरूरी टॉप 5 ऐप्स

दोस्तों यह जमाना स्मार्टफोन का जमाना है आज हर किसी के पास एक स्मार्टफोन जरूर होता है और यह कहना गलत नहीं होगा की स्मार्टफोन लोगो की दिनचर्या का हिस्सा बन गया है इसलिए आज हम आपको कुछ जरुरी ऐप्स बातएंगे जो आपके स्मार्टफोन में जरूर होने चाहिए तो  शुरुआत करते है 

स्मार्टफोन के लिए कुछ जरूरी टॉप 5 ऐप्स


टॉप 5 स्मार्टफोन ऐप्स -

स्मार्टफोन में आप कई प्रकार की ऐप्स की डाउनलोड करने लगते है जिससे फ़ोन में smartphone apps की list बन जाती है और स्टोरेज की समस्या हो जाती है जिससे आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए आपको ऐसी ऐप्स के बारे में बताया जायेगा जो आपके लिए फायदेमंद भी होगी तो चलिए जाने उन ऐप्स के बारे में

1. WHATSAPP- 

व्हाट्सएप्प एक जरूरी ऐप बन गया है भले ही आप अपने स्मार्टफोन में दूसरे ऐप न रखो लेकिन व्हाट्सएप्प जरूर होना चाहिए क्योंकि इसके द्वारा ही आप अपने लोगो से जुड़े रहते हो

2. GOOGLE TRANSLATE -

गूगल का यह  एक बेहतरीन ऐप है जिससे किसी भी व्यक्ति को कोई शब्द का मीनिंग नहीं मिल रहा है तो वह इस ऐप के माध्यम से उस शब्द का अर्थ आसानी से मिल जाता है 


3. GOOGLE PAY -

गूगल पे एक डिजिटल पे का बेस्ट है जिससे आप बड़ी ही सिक्योर तरीके से किसी भी को पैसे भेज सकते है और ले भी सकते है जिसमे आप किसी भी बिल का भुगतान कर सकते हो 

4. AMAZON या FLIPKART -

इस कोरोना काल के समय में बाहर शॉपिंग करना खतरे को दावत देना जैसा होगा जिससे बचने के लिए आप ऑनलाइन शॉपिंग का सहारा ले सकते हो जिसके लिए आप AMAZON या FLIPKART  दोनों में से कोई भी डाउनलोड कर सकते है जो की ट्रस्टबल ऐप्स है 

5. SCANNER APP -

स्कैनर ऐप ऑफिशियल वर्क के लिए बहुत जरुरी होता है जैसे की अगर आप किसी को डॉक्यूमेंट सेंड करना चाहते है तो आप डायरेक्ट इमेज सेंड न करे बल्कि स्कैनर ऐप की हेल्प से भेजे जिसका फायदा यह तो है की आपके डॉक्यूमेंट की फोटो एकदम  साफ़ होती है SCAN लिए आप adobe स्कैनर का प्रयोग कर सकते है अब बात करते है की स्टूडेंट को अपने फ़ोन में किन एप्स को रखना चाहिए 

स्टूडेंट के लिए कुछ बेस्ट ऐप्स -


स्टूडेंट के लिए काफी एजुकेशन ऐप्स है जो विद्यार्थियों को काफी सहायता पहुँचाती है जो की हम आपको आज बताने वाले है तो चलिए पढ़ते है उन ऐप्स के बारे में

1. ई-सीबीएसई एप -

ई-सीबीएसई एप स्टूडेंट  के लिए काफी फायदेमंद है जिससे हर विद्यार्थी सीबीएसई की कोई भी बुक को डाउनलोड करके आसानी से पढ़ सकते है 

2. एनसीईआरटी का ई-पाठशाला एप - 

यह ऐप भी विद्यार्थी के लिए बहुत काम की है इसके माध्यम से आप NCERT की कोई भी पुस्तक को आसानी से पढ़ सकते है इसके साथ - साथ आपको इस ऐप में एजुकेशन से रिलेटेड काफी वीडियो भी मिल जाएगी 


3. GradeUp -

यह Education  ऐप हर प्रकार की परीक्षा जैसे  SSC CGL Tier 2, IBPS Clerk, IBPS RRB, IBPS SO, SBI PO, SBI SO, RBI Grade B, RBI Assistant, NIACL, JEE Mains, CAT, Govt exams- SSC CGL Tier1आदि की तैयारी के लिए बहुत उपयोगी ऐप है स्पेशली में भी इस Education ऐप का प्रयोग करता हूँ. इसलिए मैं यही कहूंगा की यह ऐप स्टूडेंट के smartphone में जरूर होनी चाहिए .

Conclusion - 

तो दोस्तों आज हमने आपको स्मार्टफोन के लिए बेस्ट ऐप्स और स्टूडेंट्स के लिए जरुरी ऐप्स के बारे में बताया और Blogging Techmantra की यही कामना है की हर विद्यार्थी अपने लक्ष्य पाने में सफल हो. अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर जरूर करे..

यह भी पढ़े 

Post a Comment

Please comment if u like the post

Previous Post Next Post