SSC Full Form - SSC से जुड़ी यह जानकारी जरूर जाने

SSC Full Form -  अगर आप Govt जॉब की तैयारी कर रहे है तो आपको SSC के बारे सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए दोस्तों SSC केंद्र सरकार government of india के द्वारा काम करती है और यह भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के विभिन्न के पदों के लिए Group B और C के कर्मचारियों की भर्ती करवाती है और जो candidate SSC के एग्जाम को क्लियर करते है उन्हें Govt जॉब करने का अवसर मिलता है 

लेकिन Govt जॉब के अवसर को पाने के लिए कड़े परिश्रम से तपना होता है जिसके लिए आपको एसएससी की बेसिक इनफार्मेशन जरूर पता होना चाहिए है  जैसे की एसएससी की फुल फॉर्म क्या है, एसएससी की योग्यता { Qualification } और एसएससी की सैलरी तथा नौकरी आदि इसलिए आप यह पोस्ट ध्यानपूर्वक पढ़े..

SSC Full Form
SSC Full Form


एसएससी की फुल फॉर्म क्या है? {form of ssc}

SSC Full Form in Hindi - SSC का फूल फॉर्म की बात करे तो SSC को फुल फॉर्म  " Staff Selection Commission कहा जाता है जिसे Hindi में " कर्मचारी चयन आयोग " कहते है। 

SSC क्या है ?

SSC क्या है - कर्मचारी चयन आयोग (SSC) Department of Personnel and Training अर्थात (DoPT) का एक संगठन है जिसके द्वारा DoPT केन्‍द्र सरकार के कामकाज के लिए लोगों की भर्ती करती है जिसमें Chairman { अध्यक्ष } Two members and a secretary { सचिव } शामिल होते है। इसी तरह ही तरह NDA तीनो सेनाओ के लिए चयन करता है -


और जो कैंडिडेट एसएससी के एग्जाम को क्रैक करता है वह Govt जॉब का सुनेहरा सपना सच कर लेता है 


Types of SSC Exams in Hindi


SSC Exams के टाइप्स कई प्रकार के है दोस्तों एसएससी हर साल कई प्रकार की परिक्षा जैसे ssc chsl, CGL, Steno, ssc je, CAPF, JHT, ssc cpo आदि आयोजित करता हैं जिसके द्वारा छात्र अपनी योग्यता के अनुसार  फॉर्म को भरकर अपना एग्जाम क्लियर करने के बाद भारत सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं एसएससी एग्जाम टाइप्स निम्नलिखित हैं जो की इस प्रकार है 

CHSL -   CHSL यानि COMBINED HIGHER SECONDARY LEVEL EXAMINATION यह परिक्षा वह छात्र दे सकते है जिन्होंने 12th की हुई है या 12th के बेस पर नौकरी करना चाहते हैं यह exam देने के बाद आप Clerk, LDC इस तरह के पद पर कार्य कर सकते हैं ।

CGL -  सीजीएल अर्थात COMBINED GRADUATE LEVEL EXAMINATION जो किसी भी स्नातक के बाद दी जा सकती हैं इस परिक्षा को क्लियर करने के बाद आप officer रैंक के पद और कुछ इस तरह के पदों प्राप्त कर सकते हैं जैसे  Income tax officer, Food inspection,  Auditor आदि। 

SSC MTS (Multi-Tasking Staff) -  यह परीक्षा सरकारी विभागों में निचले स्तर के अलग - अलग कार्यो के लिए कर्मचारियो की भर्ती के लिए ली जाती हैं। SSC MTS Exam देने के लिए मैट्रिक पास होना अनिवार्य हैं।

SSC Stenographer - ये एग्जाम स्टेनोग्राफर की भर्ती के लिए करवाती हैं। एक सरकारी स्टेनोग्राफर बनने के लिए आपको बस केवल यह एग्जाम क्लियर करना है जिसके लिए आपको 12th पास होना अनिवार्य है 

JE -  JE  अर्थात Junior Engineer यह एग्जाम क्लियर करने के बाद आपको भारत सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजिनियर की पोस्ट पर काम करने का मौका मिल सकता हैं. इस पोस्ट के लिए आपके पास Engineering में Diploma होना जरुरी हैं |

एसएससी की योग्यता -


SSC विभिन प्रकार के एग्जाम करवाता है जिनके लिए हर एग्जाम की अलग योग्यता रखी जाती है इसके अलावा कैंडिडेट का SSC Exams के लिए उम्र 18 साल से 27 साल के बीच में होनी चाहिए। इसके साथ ही कुछ SSC Exams की न्यूनतम योग्यता 10 वी होती है इसके अलावा कुछ SSC Jobs के लिए graduation की पढाई पूरी होना जरुरी होता हैं।

एसएससी की वेबसाइट क्या है?

एसएससी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कई प्रकार के एग्जाम लेती है  जिसकी ऑफिसियल ऑफिशियल वेबसाइट यह है - https://ssc.nic.in/

Conclusion

तो इस आर्टिकल में हमने SSC एग्जाम से जुडी आपको SSC क्या है,SSC फुल फॉर्म, SSC की योग्यता के बारे में बताया। हम उम्मीद करते है SSC फुल फॉर्म का आर्टिकल से आपकी कुछ डाउट दूर हो गए होंगे और हम प्राथना करते है आप अपने लक्ष्य में सफल हो। आर्टिकल अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करे

frequently asked questions -

1. भारत में ssc वेतन { ssc salary in india }

उत्तर - SSC - CGL Group B/C salary तकरीबन 51,961 रुपये होती है।

2. SSC में उच्चतम वेतन वाली नौकरी कौन सी है? {What is the highest paid job in SSC? }

उत्तर - SSC में highest paid job - सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी की है।


यह भी पढ़े -

Post a Comment

Please comment if u like the post

Previous Post Next Post