Application in Hindi : Leave Application & Format { पत्र की पूरी जानकारी }

हेलो आज हम Application के बारे में हिंदी में जानेंगे जिसमें Application Meaning in Hindi शामिल है व इन Application का format किस प्रकार का होता है अगर आप leave Application लिख रहे हो तो कैसे लिखा जाये यह टॉपिक्स हम Hindi में बताने जा रहे है तो चलिए शुरू करते है।

Application in Hindi
Application in Hindi


Application in Hindi


Application in Hindi - हिंदी में पत्र (Application ) लिखना लोग काफी आसान समझते है किंतु ऐसा नहीं है क्योंकि एक हिंदी ही है जिसके एक शब्द बदलने भर से भाव बदल जाता है इसलिए आप कभी भी पत्र {Application हिंदी में लिखे तो ऐसे लिखो की पढ़ने वाले पर एक अलग छाप छोड़ जाये। 

अगर बात करे की Application की Hindi Meaning क्या होता है तो दोस्तों Application का हिंदी में अर्थ अनुरोध करना होता है जब भी हम कभी किसी व्यक्ति या संगठन से पत्र के द्वारा अनुरोध करते है तो उसे अनुरोध { Application }पत्र या Leave पत्र भी कहते है। 


Application Format in Hindi


Application Format in Hindi - हर पत्र लिखने का format का अलग होता है और जिस व्यक्ति को अच्छा पत्र लिखने आता है वह दूसरों पर अच्छा प्रभाव डालता है। इसलिए हमेशा Application को Format में लिखें। Application Format in Hindi जो की इस प्रकार है - 

सेवा मे,   { यहाँ आप "प्रतिष्ठा में" प्रयोग कर सकते है  }

___{यहां पर जिस अधिकारी के लिए लिख रहे हैं उसका पद या नाम, उदाहरण: प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या }

___(यहां पर विद्यालय  का नाम , उदाहरण : राजकीय प्रतिभा विद्यालय }

___{विद्यालय जिस जगह पर है उसका नाम, उदाहरण: दिल्ली }

विषय: {यहाँ Application का विषय लिखें }
 
महोदय/महोदया, {पुरुष हैं तो महोदय का प्रयोग करें, स्त्री हैं तो महोदया का प्रयोग करे }

{यहां आप Application का कारण लिखे  कम से कम 4 से 5 लाइन जरूर लिखे }
 
आपका आज्ञाकारी / भवदीय 
नाम:___ {अपना नाम लिखें}
रोल नंबर:
कक्षा:
दिनांक: 

👆 दोस्तों  यह Application के फॉर्मेट के महत्वपूर्ण पार्ट है हम जो भी Application लिखेंगे वो इस मेथड के द्वारा लिखेंगे तो चलिए अब Application के Example के द्वारा समझते है। 

Application के कुछ Example -


प्रतिष्ठा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय 
राजकीय प्रतिभा विद्यालय 
दिलशाद गार्डन दिल्ली 

विषय - जुर्माना माफ़ करने के लिए पत्र 

महोदय ,

सविनय निवेदन इस प्रकार है की पिछले सप्ताह को जब में विद्यालय पहुँच कर कक्षा में प्रवेश हुआ तो मैंने कमरे की खिड़की खोलने  के लिए जोर से धक्का दिया जिससे खिड़की का शीशा टूट गया। यह देखकर मेरे अध्यापक महोदय ने मुझ पर  100 रूपये का जुर्माना लगा दिया जो की धनराशि काफी अधिक है इसलिए मैं इसे देने में असमर्थ हूँ। 

अतः आपसे प्रार्थना है की इस जुर्माने को माफ करने की कृपा करे मैं अपनी गलती के लिए माफी मांगता हूँ में वचन देता हूँ की भविष्य में इस प्रकार की गलती नहीं करूँगा। 

धन्यवाद 
भवदीय 
xyz 
कक्षा 12 A 
दिनांक 07.4.2021

2.

प्रतिष्ठा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय 
राजकीय प्रतिभा विद्यालय 
दिलशाद गार्डन दिल्ली 

विषय - अवकाश के लिए पत्र 

महोदय ,

सविनय निवेदन यह है की दिनांक 9.4.2021 को मेरी बहिन की शादी का आयोजन है। जिसमे हम सभी परिवारजन कार्यक्रम में व्यस्थ रहेंगे। इसलिए मैं दिनांक 8.4.2021 से 11.4.2021 तक चार दिन विद्यालय में उपस्थित नहीं हो सकता हूँ अतः आप निवेदन है की चार दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करे   

धन्यवाद 
भवदीय 
xyz 
कक्षा 12 A 
दिनांक 07.4.2021

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूँ कि, आज की इस पोस्ट को पढ़कर आपकों Application Meaning और Application Format in Hindi से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर आपको इसमें कुछ भी समस्या है तो कमेंट जरूर करे। 


frequently asked questions -


1. हिंदी में Application का अर्थ क्या है?

उत्तर - Application को हिंदी में आवेदन कहते है जिसे Leave Application के नाम से भी जाना जाता है। 

यह भी पढ़े -



Post a Comment

Please comment if u like the post

Previous Post Next Post