गूगल मेरा नाम क्या है - { Google Mera Naam Kya Hai? }

{ गूगल मेरा नाम क्या है } - क्या गूगल से आपने अपना कभी नाम पूछा है की Google Mera Naam Kya Hai? अगर हां तो गूगल आपका नाम कैसे बता देता है इसके बारे में आपको इस आर्टिकल में पता चलेगा और इसके साथ ही गूगल से अपना नाम कैसे पूछे इसकी जानकारी भी देंगे जिससे आप गूगल से अपना नाम सुन सकेंगे। 

आज के समय गूगल लोगों की दिनचर्या का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है जिससे गूगल लोगो के हर सीक्रेट को जानता है चाहे वो वो आपका नाम हो या कोई मिलने की जगह हो Google बाबा सब जानता है। चलिए छोड़िए इसे मुद्दे पर आते की आप कैसे गूगल पर अपना नाम सुन सकते है।


Google Mera Naam Kya Hai
Google Mera Naam Kya Hai


Google Mera Naam Kya Hai - गूगल से कैसे पूछे?

गूगल से "मेरा नाम क्या है" पूछने के लिए आपको Google Assistant ओपन करना होगा ओपन करने के लिए आपको Home Button दबाकर Hey Google या Ok Google बोलना है 

इसके बाद आप गूगल असिस्टेंट से "मेरा नाम क्या है" यह पूछ सकते है जिसके बाद गूगल असिस्टेंट आपका नाम Gmail ID से मैच करते हुए बताएगा।  

अगर आप अपना नाम दूसरा या बदलना चाहते हो तो बस आपको गूगल असिस्टेंट से कहना है की "मेरा नाम बदल दो

अब गूगल असिस्टेंट आपसे पूछेगा की में आपको क्या कहकर बुलाऊ? अब आप यहाँ जो नाम सुनना चाहते है वो बोल सकते है। 

अपना नाम बताने के बाद गूगल असिस्टेंट आपसे कन्फर्मेशन के लिए पूछेगा की आप चाहते की मैं आपको Name कहकर बुलाऊ? क्या यह सही है? 

अब आपको हां बोल देना जिससे आपका नाम बदल जायेगा। 

नोट - अगर आपके स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट नहीं है तो आप बताये हुए निम्नलिखित तरीक़े से डाउनलोड कर सकते है -


गूगल असिस्टेंट क्या है और कैसे डाउनलोड करे?


Google Assistant एक Voice Controlled Virtual Assistant है जिसकी मदद से आप फ़ोन को voice के द्वारा आसानी से कण्ट्रोल कर सकते है। फ़ोन के साथ - साथ गूगल असिस्टेंट आपको टीवी, और, स्मार्ट वॉच, स्पीकर में भी इस्तेमाल कर सकते है। 

गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करने के लिए Hey Google और  OK Google का प्रयोग किया जाता है। 

Google Assistant को डाउनलोड करने के लिए आपके फ़ोन में minimum  requirement यह होनी चाहिए -

1. आपके फोन का एंड्राइड वर्जन कम से कम 6 { Marshmallow } होना चाहिए।

2. आपके Phones में 2GB या उससे ज्यादा की RAM होना चाहिए अधिक जानकारी के लिए 

यह पढ़े - Google Assistant requirement


अगर आपके मोबाइल में ये सब requirement होने के बावजूद मोबाइल में Google Assistant नहीं है तो आप दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है। 

  

गूगल असिस्टेंट के फीचर्स या क्या - क्या पूछ सकते हो?


1. गूगल से अपना नाम पूछ सकते है इसके लिए आपको पूछना होगा की "Google Mera Naam 
Kya Hai?"

2. गूगल असिस्टेंट की सहायता से आप किसी को भी कॉल या मैसेज कर सकते है।

3.गूगल असिस्टेंट की सहायता से आप अपना पसंदीदा गाना सुन सकते है।

4. गूगल असिस्टेंट के द्वारा आप स्मार्ट लाइट एक्टिवेट कर सकते है।


"गूगल मेरा नाम क्या है" - गूगल को आपका नाम कैसे पता चल जाता है - 


गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिससे आप किसी भी तरह की Queries का उत्तर मिल जाता है। पर कैसे? इसके लिए आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पढ़नी चाहिए। 

गूगल से आप क्या - क्या पूछ सकते है?


गूगल से आप voice के द्वारा कुछ भी पूछ सकते है जैसे आपको ऊपर बताया गया है की "मेरा नाम क्या है" कैसे पूछे उसी तरह गूगल से पूछ सकते है लेकिन पूछने से पहले आपको उतर गूगल बताना होगा 

जैसे की - आपको पूछना है की की मेरे भाई का नाम क्या है? तो इसका उत्तर आपको गूगल को बताना होगा जिसके बाद गूगल आपका उत्तर सेव कर कर लेगा जिसके बाद आप अपने भाई का नाम भी सुन सकते है। 


इसके अलावा आप अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड का नाम सेव करवाकर उन्हें सरप्राइज दे सकते हो। 


Conclusion :- 


इस आर्टिकल में आपने गूगल मेरा नाम क्या है ? ( Google Mera Naam Kya Hai ) कैसे पूछे यह जाना इस आर्टिकल की हेल्प से आप अपने नाम के साथ - साथ किसी भी का नाम सुन सकते है। आशा करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको इससे रिलेटेड कुछ भी परेशानी हो तो कमेंट करके जरूर पूछे।


सामान्य तौर पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल -


1. मेरा नाम क्या है?

उत्तर - गूगल से अपना नाम सुनने के लिए आपको सबसे पहले फ़ोन में दिए गए गूगल असिस्टेंट सॉफ्टवेयर को "Hey Google" बोलकर एक्टिवेट करना है जिसके बाद आप गूगल से आप अपना नाम सुन सकते है। 

2. गूगल मेरा पूरा नाम क्या है?

उत्तर - गूगल से अपना पूरा नाम जानने के लिए आपको सबसे पहले गूगल असिस्टेंट में अपना नाम बदलना होगा जिसके बारे में ऊपर बताया गया है जिसके बाद आप गूगल से आप अपना पूरा नाम सुन सकते है। 

3. मेरे मोबाइल का नाम क्या है?

उतर- "मेरा नाम क्या है" की तरह आप "मेरे मोबाइल का नाम क्या है?" भी पूछ सकते है जिसका उतर गूगल असिस्टेंट आपको तुरंत बता देगा। 


यह भी पढ़ें -



1 Comments

Please comment if u like the post

  1. आपका हर पोस्ट बहुत ही जानकारी से भरा हुआ हैं। महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए धन्यवाद।
    https://gyanitechnews.com

    ReplyDelete

Post a Comment

Please comment if u like the post

Previous Post Next Post