{ गूगल मेरा नाम क्या है } - क्या गूगल से आपने अपना कभी नाम पूछा है की Google Mera Naam Kya Hai? अगर हां तो गूगल आपका नाम कैसे बता देता है इसके बारे में आपको इस आर्टिकल में पता चलेगा और इसके साथ ही गूगल से अपना नाम कैसे पूछे इसकी जानकारी भी देंगे जिससे आप गूगल से अपना नाम सुन सकेंगे।
आज के समय गूगल लोगों की दिनचर्या का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है जिससे गूगल लोगो के हर सीक्रेट को जानता है चाहे वो वो आपका नाम हो या कोई मिलने की जगह हो Google बाबा सब जानता है। चलिए छोड़िए इसे मुद्दे पर आते की आप कैसे गूगल पर अपना नाम सुन सकते है।
![]() |
Google Mera Naam Kya Hai |
Google Mera Naam Kya Hai - गूगल से कैसे पूछे?
गूगल से "मेरा नाम क्या है" पूछने के लिए आपको Google Assistant ओपन करना होगा ओपन करने के लिए आपको Home Button दबाकर Hey Google या Ok Google बोलना है
इसके बाद आप गूगल असिस्टेंट से "मेरा नाम क्या है" यह पूछ सकते है जिसके बाद गूगल असिस्टेंट आपका नाम Gmail ID से मैच करते हुए बताएगा।
अगर आप अपना नाम दूसरा या बदलना चाहते हो तो बस आपको गूगल असिस्टेंट से कहना है की "मेरा नाम बदल दो"
अब गूगल असिस्टेंट आपसे पूछेगा की में आपको क्या कहकर बुलाऊ? अब आप यहाँ जो नाम सुनना चाहते है वो बोल सकते है।
अपना नाम बताने के बाद गूगल असिस्टेंट आपसे कन्फर्मेशन के लिए पूछेगा की आप चाहते की मैं आपको Name कहकर बुलाऊ? क्या यह सही है?
अब आपको हां बोल देना जिससे आपका नाम बदल जायेगा।
नोट - अगर आपके स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट नहीं है तो आप बताये हुए निम्नलिखित तरीक़े से डाउनलोड कर सकते है -
आपका हर पोस्ट बहुत ही जानकारी से भरा हुआ हैं। महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए धन्यवाद।
ReplyDeletehttps://gyanitechnews.com
Post a Comment
Please comment if u like the post