कंप्यूटर में Folder or File hide कैसे करे

हेलो दोस्तों फिर हाज़िर है एक बेस्ट ट्रिक के साथ जो की कंप्यूटर में फोल्डर या फाइल  hide कैसे करे तो शुरुआत करते है इस गजब की ट्रिक्स के साथ दोस्तों आज अधिकांश लोगो के पास कंप्यूटर है जिस पर लोगो के पास ऐसी चीजे होती है जिसे वह किसी को दिखाना नहीं चाहते मतलब प्राइवेसी रखना चाहते है और सभी अलग - अलग चीजे हाईड करना चाहते है की हम जैसे boys अपनी गर्लफ्रेंड की फोटो छुपाना चाहते है या गर्ल्स अपने बॉयफ्रेंड की pics hide करना चाहती है 😉और भी कई रीज़न हो सकते है तो दोस्तों यह ट्रिक स्पेशली आपके लिए ही है जिसके लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा ।।

कंप्यूटर में Folder or File hide कैसे करे




कंप्यूटर में Folder or File hide कैसे करे

कंप्यूटर में फोल्डर या फाइल hide करने की पहेली और सबसे आसान ट्रिक जिसे हम steps के द्वारा समझेंगे

1. आप जिस फोल्डर या फाइल को हाईड करना चाहते हैं उस फोल्डर को सेलेक्ट करके राईट क्लिक करें और लास्ट में properties ऑप्शन पर क्लिक करे..

2. Properties पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप ओपन होगा, अब आपको नीचे  (hidden) बॉक्स को सेलेक्ट करना है और फिर अप्लाई करके ओके पर क्लिक करना।

3. इस प्रकिया के बाद कंप्यूटर में फोल्डर या फाइल हाईड हो जाएगी इस प्रकिया के बाद कंप्यूटर में फोल्डर या फाइल हाईड हो जाएगी जिसके बाद फोल्डर लॉक हो चूका होगा अर्थात अब कोई भी आपके बिना उस फाइल को देख नहीं सकेगा 

अब आपने फोल्डर हाईड तो कर दिया लेकिन उस हाईड फोल्डर को रिकवर कैसे करोगे तो चिंता न करिये अब यह भी जान लेता है की फोल्डर को unhide कैसे करे.

फोल्डर को unhide कैसे करे -


hide फाइल को देखने के लिए हमें स्टेप में समझना होगा तो चलिए देखते है -

1. unhide करने के लिए कंप्यूटर स्क्रीन पर स्टार्ट बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद सर्च बॉक्स में Hidden टाइप करके एंटर करना है 

2. अब आपको पहला ऑप्शन Show hidden files and folders दिखेगा जिस पर  करना है इसके बाद आपके सामने एक नहीं विंडो खुलेगी 

3. बस अब आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे जिसमे Show hidden files, folders and drives ऑप्शन को सेलेक्ट करना है इसके बाद Apply बटन पर क्लिक पर क्लिक करना है 

तो इस तरह आप फोल्डर को hide और unhide कर सकते हो तो अब सबसे इंटरेस्टिंग टॉपिक की फोल्डर और फाइल में क्या अंतर है?

फोल्डर और फाइल में अंतर इस तरह समझ सकते है की फोल्डर एक पात्र है जिसे हम इंग्लिश में कंटेनर भी कहते है जा किसी भी फाइल को रख सकते है  फाइल एक डाटा कलेक्शन का पार्ट होता है जिसमे हम टेक्स्ट, पिक्चर , ऑडियो, और वीडियो को रख सकते है तो दोस्तों इन टेक्स्ट और पिक्चर को रखने  के बाद एक फाइल बनती है जिसे हम फोल्डर में रखते है 


इस आर्टिकल में हमने कंप्यूटर में फोल्डर hide और unhide करना बताया आशा करता हु आपको यह पसंद आया होगा कंप्यूटर से संबधित जानकारी के लिए कमेंट करके जरूर पूछे..

यह भी पढ़े - 

1. कंप्यूटर में बनने वाली फाइल कितने प्रकार की होती है?

कंप्यूटर में 3 टाइप्स की फाइल्स देख सकते है जैसे की -
  • System Files 
  • Program Files 
  • Document Files

2. कंप्यूटर में किस नाम से फोल्डर नहीं बना सकते?

कंप्यूटर में NUL, CON AND PRN नाम का फोल्डर नहीं बनाया जा सकता...

3. कंप्यूटर पर "CON" नाम का फोल्डर क्यों नहीं बनाया जा सकता ?

क्योकि माइक्रोसॉफ्ट ने  CON या कुछ और भी वर्ड्स है जिन्हे  विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ स्पेशल कार्यों के लिए रिजर्व किया गया है , जिनका उपयोग विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम बेकग्राउंड में करता रहता है


Post a Comment

Please comment if u like the post

Previous Post Next Post