ब्लॉग क्या है? | ब्लॉग Meaning के बारे में पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है BlogSpot meaning in Hindi के बारे में...आज सब अपने विचार दुनिया के सामने रखना चाहते है जिसके लिए Blogger सबसे बेस्ट जरिया है इसलिए हम blogging के लिए बेस्ट प्लेटफार्म और BlogSpot meaning के बारे में महत्वपुर्ण जानकारी शेयर करेंगे तो शरूआत करते है

Blogspot meaning in hindi
BlogSpot meaning in Hindi

ब्लॉगर क्या है?

Blogger आपके विचार दुसरो तक पहुंचाने के लिए बेस्ट फ्री प्लेटफार्म है जिस पर बड़ी ही आसानी से अपना एक ब्लॉग बना सकते है जिससे आप भी दुनिया में famous हो सकते हो इसके लिए आपको Blog में कुछ seo सेटिंग्स करनी होती है अगर आपको उन एडवांस seo settings के बारे में जानना है तो आप हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते है 👉 seo settings और चलिए जाने की ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाये


ब्लॉग कैसे बनाये?


दोस्तों ब्लॉग कैसे बनाये इसके लिए आपको कुछ Step फॉलो करने होंगे जो की इस प्रकार है
Step1 ब्लॉगर की साइट www.Blogger.com पर जाये

Step 2 किसी भी Gmail id से sign up करे इसके बाद Create Blog पर क्लिक करें


Step 3 अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपसे Title और address लिखना है

Note - जिस नाम से बनाना ब्लॉग बनाना चाहते हो उसे Title में लिखे और वो unique होना चाहिए और दूसरी बात address यानि URL में डिजिट add नहीं करना चाहिए

Step 4 इसके बाद सिंपल से Theme सेलेक्ट करे और क्रिएट ब्लॉग पर click करे जिसके बाद आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जायेगा….

ब्लॉगर से जुड़ी कुछ जरुरी बाते -  दोस्तों जब हम कभी भी ब्लॉग बनाये तो हमें दो चीज की आवश्यकता होती है जो की डोमेन और होस्टिंग है जिसे हमें दूसरे प्लेटफार्म से खरीदना होता है लेकिन आप चिंता न करिये जैसे की मैंने बताया की ब्लॉगर एक फ्री प्लेटफार्म है जिस पर आपको होस्टिंग और डोमेन दोनों मिल जाते है ब्लॉगर पर डोमेन Blogspot के रूप में होता है इसलिए चलो जाने की blogspot की Hindi meaning क्या है?

Blogspot meaning in Hindi - 


ब्लागस्पाट मीनिंग यह एक फ्री subdomain  है जो की गूगल द्वारा प्रोवाइड कराया जाता है जिसके वजह से डोमेन लेने जरुरत नहीं होती लेकिन आप ब्लॉग्गिंग में कुछ बड़ा करना चाहते हो तो आपको एक custom डोमेन खरीदना होगा अगर आप डोमेन खरीदना चाहते है तो आप godaddy से buy कर सकते है जिससे आपके ब्लॉग को प्रोफ़ेशनल एड्रेस मिल जायेगा डोमेन लेने के बाद आप आर्टिकल के द्वारा अपने विचार आसानी से रख सकते है अगर आपको नहीं पता की आर्टिकल कैसे लिखे तो आप यह पोस्ट जरूर पढ़े 


इसे पढ़ने के बाद आप एक अच्छा खाशा आर्टिकल लिख सकोगे चलिए अब देखे की ब्लॉग्गिंग क्या होता है और ब्लॉग्गिंग का हिंदी meaning क्या है

Blogging meaning in hindi - 


blogging को hindi में हम कह सकते है की अपने विचार या ज्ञान दुसरो के साथ शेयर करना जिससे लोगो को भी महतवपूर्ण जानकारी मिल सके ब्लॉग्गिंग का चलन कुछ सालो में बहुत बड़ गया खाशकर हिंदी ब्लॉग्गिंग का. अभी बहुत लोग हिंदी ब्लॉग्गिंग से knowledge दुनिया के सामने रख रहे है  दोस्तों आज के समय ब्लॉग्गिंग करने के कई कारण हो सकते है पहला की बहुत से लोग इसे पैशन के लिए करते है और कई लोग ब्लॉग्गिंग पैसे कमाने के लिए करते है अब आप सोच रहे होंगे की ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए जाते है तो चलिए इस टॉपिक को भी समझते है

Blog se paise kaise kamaye - 



ब्लॉग से पैसे कमाने से पहले ब्लॉग पर काफी काम करना है जिससे की आपके ब्लॉग भर - भर के ट्रैफिक आये इसके लिए आप हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते है 


ब्लॉग से पैसे कमाने के कई तरीके है जिसमे गूगल adsense मुख्य तौर पर शामिल है जिससे हम अच्छी खासी earning कर सकते है इसके अलावा हम एफिलिएट मार्केटिंग का प्रयोग कर सकते है जिसमे हम amazon एफिलिएट और snapdeal एफिलिएट और भी कई तरीके एफिलिएट का इस्तेमाल कर सकते है अगर आपको ब्लॉग से पैसे कमाए और अच्छे  से जानना है तो आप ये आर्टिकल जरूर पढ़े. 👉 Blog se paise kamane ke asaan tarike


Blog पर AdSense Ads कैसे लगाए?



जैसे की मैंने ऊपर ब्लॉग बनाना बताया और पैसे कैसे कमाए ये बताया जिसमे earning के लिए गूगल AdSense शामिल है दोस्तों ये सब प्रक्रिया करने के बाद बचता है की ब्लॉग पर 

गूगल AdSense  Approve के लिए क्या करना चाहिए इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है

ब्लॉग पर कम से कम 10 high quality पोस्ट होनी चाहिए

ब्लॉग पर सारे पेज होना अनिवार्य जैसे की About us, Privacy Policy, Contact us, Sitemap, Disclaimer आदि

ब्लॉग पर थोड़ा ट्रैफिक होना चाहिए

ब्लॉग पर अगर कस्टम डोमेन होगा AdSense approve होने का अधिक चांस होते है

सबसे महत्वपूर्ण अच्छी Theme होनी चाहिए

और अगर आपने AdSense अप्प्रोवे ले लिया है और ब्लॉग पर Ads लगाना चाहते हो तो आप ये पोस्ट जरूर पढ़े



दोस्तों आज हमने आपको blogspot meaning in Hindi और ब्लॉग से जुड़ी सारी जानकारी दी आशा करता हूँ की आप इस आर्टिकल में दी गई जानकारी शेयर करके अपने दोस्तों तक जरूर पहुचायेंगे

frequently asked questions -

1. ब्लॉग किस पर बनाये?

उत्तर - अगर आप ब्लॉग्गिंग की शुरुआत कर रहे हो तो मैं आपको ब्लॉगर के लिए प्रेफर करूँगा

2. ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए

उत्तर - किसी भी फील्ड में अगर आप पैसे कमाना चाहते हो तो आपको हर फील्ड में कड़ी मेहनत करनी होगी चाहे वो ब्लॉग्गिंग हो या other फ़ील्ड्स। 

3. किस कैटेगरी पर ब्लॉग बनाना सबसे ज्यादा फायदेमंद है?

उत्तर - ब्लॉग बनाना काफी आसान है लेकिन ब्लॉग बनाने के बाद उसको सफलता की ऊचाई तक ले जाना काफी कठिन है अगर आप ब्लॉग्गिंग में सफल होना चाहते है तो आप किस कैटेगरी पर ब्लॉग बनाना सबसे ज्यादा फायदेमंद यह सोचना बंद करना होगा क्युकी ऐसी कैटेगरी पर लोग 3 से 4 आर्टिकल तो लिख लेते है लेकिन उसके बाद वह सोच में पड़ जाते है की आगे कैसे लिखू  इसलिए मै वही कैटगरी बोलूंगा आपसे जिसमे आप लिखने में मास्टर हो चाहे वो टेक हो या एंटरटेनमेंट। 


Post a Comment

Please comment if u like the post

Previous Post Next Post