क्या आपके फोन का डाटा रिसेट हो गया है तो इस तरह पाए अपना डाटा

हेलो दोस्तों क्या आपके फोन का डाटा डिलीट हो गया है तो चिंता न करिये इस तरीके से आप मोबाइल का डाटा वापस ला सकते हो  इसके लिए आपको कुछ ऐप का प्रयोग करना होगा तो चलिए जाने उन एप्स के बारे में वैसे इंटरनेट पर आपको काफी टूल्स मिल जायेगा जिससे आप डाटा रिकवर कर सकते हो लेकिन हर ऐप्स इस्तेमाल करने की दृस्टि से नहीं होते क्योंकि कुछ ऐप्स प्रीमियम होते है और कुछ डाटा चुराने की मंशा रखते है इसलिए हम आपको बेस्ट टूल ही बताएँगे तो शुरुआत करते है 

क्या आपके फोन का डाटा रिसेट हो गया है तो इस तरह पाए अपना डाटा


बेस्ट एंड्राइड डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर -

फ़ोन अब पुराना फोन नहीं रहा बल्कि अब एक स्मार्टफोन बन गया है और गलती से आपसे डाटा डिलीट भी हो जाता है तो चिंता करने का समय नहीं बल्कि टेक्नोलॉजी फायदा उठाने का है जिसके बदौलत आप बड़ी ही आसानी से डाटा रिकवर कर सकते है डाटा रिकवर करने के लिए इन सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकते है 

डिस्क्डिग्गेर सॉफ्टवेयर - 

 इस सॉफ्टवेयर की मदद से काफी पुराना डाटा भी बड़ी ही आसानी से रिकवर किया जा सकता है इससे जुड़ी अहम बात है की यह कि यह सॉफ्टवेयर आपके फोन में उस डाटा को रिकवर करेगा जब से आपने इसे फोन में इंस्टॉल किया है 


रिकवर माय फाइल्स -

यह बड़ा ही काम का सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप कई प्रकार की ड्राइव से डाटा बैकअप ले सकते हो जैसे की hard drive, camera card, USB, Zip, floppy disk, iPod and other मीडिया आदि इससे आप free वर्जन में भी इस्तेमाल कर सकते हो 

iCare डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर - 

अगर आप डाटा को रिकवर करने में नाकाम हो रहे है तो जनाब आपको iCare डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर का प्रयोग जरूर करे क्योंकि यह हर प्रकार की SD कार्ड से डाटा कुछ मिंटो में वापस ला सकता है इसके साथ ही यह USB ड्राइव और RAW ड्राइव के डाटा का भी बैकअप ला सकता है...

Recuva data रिकवरी -

रिकुवा एक बेस्ट बैकअप एप्लिकेशन है जिसकी साहयता से आप हार्ड ड्राइव और अन्य डिवाइस से डिलीट हुई फाइल्स को वापस ला सकते है यह सॉफ्टवेयर बिलकुल मुफ्त में अवेलेबल है और साथ ही यह उपयोग करने के लिए 100 % सेफ है 

EasyUs Data Recovery सॉफ्टवेयर -


EasyUs Data Recovery सॉफ्टवेयर बेहद गजब का ऐप है या यु कहु की सबसे बेस्ट ऐप है दोस्तों डाटा रिकवरी के लिए आप EasyUs Data Recovery सॉफ्टवेयर  प्रयोग  कर सकते है इसके माध्यम से आप हर प्रकार की डिस्क चाहे वो हार्ड ड्राइव या मेमोरी कार्ड से डाटा निकल सकते है इसमें एक खाश बात भी है की आप 2 GB तक फाइल्स आसानी से बैकअप ले सकते है 


conclusion - इन डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर के द्वारा आप इम्पोर्टेन्ट डाटा वापस ला सकते है अगर आपको इससे जुड़ी और जानकारी चाहिए  कमेंट जरूर करे और आर्टिकल शेयर करना न भूले 

यह भी पढ़े -

Post a Comment

Please comment if u like the post

Previous Post Next Post