NDA Full Form और जानिए NDA के बारे में फुल इनफार्मेशन

हेलो दोस्तों स्वागत है ब्लॉग्गिंग Techmantra में जो NDA के बारे में आपको फुल इनफार्मेशन देगा जिसमे NDA क्या है, NDA की फुल फॉर्म और NDA ज्वाइन कैसे करे आदि अन्य जानकरी शामिल है तो यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े तो चलिए शुरुआत करते है


दोस्तों भारत विश्व का सबसे प्रशिद्ध देश है जो हर चीज़ में आगे रहता है और आज के समय में विश्व की दूसरी सबसे बड़ी सेना इंडियन आर्मी ही है जिसका हिस्सा बनना हमारे लिए किसी गर्व से कम नहीं है लेकिन युवाओ को कम जानकारी होने के कारण NDA के एग्जाम में रह जाते है लेकिन आप चिंता न करिये आज हम NDA से जुडी सारी जानकरी देंगे।


NDA Full Form


NDA क्या है


NDA एक National Defense Academy है जिसे हिंदी में राष्ट्रीय रक्षक अकादमी भी कहते है। भारत की तीनो सेनाओ थल सेना, नौ सेवा और वायु सेना में जाने के लिए छात्रों से एग्जाम लिया जाता है जिसे आपको पास करना होगा जिसे NDA कहते है. अगर आप भारत की सेवा करना चाहते है तो आपको NDA का एग्जाम क्रैक करना ही पड़ेगा यह एग्जाम हर साल २ बार लिए जाते है जो UPSC द्वारा आयोजित करवाए जाते है

NDA फुल फॉर्म:-


दोस्तों अब बात करते है NDA की फुल फॉर्म जो की हिंदी और इंग्लिश में इस प्रकार है

 NDA FULL FORM – NATIONAL DEFENCE ACADEMY

 NDA Full Form In Hindi - राष्ट्रीय रक्षा अकादमी

NDA के लिए योग्यता


1 उम्मीदवार भारत का नागरिक हो

2. इस एग्जाम में केवल अविवाहित पुरूष ही Apply कर सकते है।

3. NDA एग्जाम के लिए उम्मीदवार शारीरिक तथा मानसिक रूप से बिलकुल फिट होना चाहिए


NDA ज्वाइन कैसे करे :-


NDA में ज्वाइन होने के लिए उम्मीदवार को इन बातो को याद रखना होगा

ARMY
किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट NDA में ज्वाइन हो सकते है
NAVY
इनमे उम्मीदवार को 12th में भौतिकी और गणित विषय से पास करनी होगी।
AIR FORCE

इस टेबल से आप समझ गए होंगे की कौन अप्लाई कर सकता है अब बात करते है इससे आगे- जो भी उम्मीदवार अप्लाई करना चाहता है तो वह UPSC की वेबसाइट पर अप्लाई फॉर्म भर सकता है Entrance Exam क्लियर होने के बाद आपको साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा जिसमे अलग - अलग प्रोसीज़र होते है जिसमे एक NDA Physical Fitness Test है उसके बाद ग्रुप डिस्कशन होता है सब क्लियर होने के बाद उम्मीदवार को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है NDA ट्रेनिंग सक्सेसफुल होने के बाद आप आसानी से ज्वाइन कर सकते है

NDA के लिए आयु सीमा


एनडीए exam के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 16 तथा अधिकतम 19 वर्ष के बीच होना चाहिए।

NDA के लिए शारीरिक दक्षता -


NDA एग्जाम क्लियर करने के बाद शारीरिक और मानसिक दोनों का टेस्ट किया जाता है जिसमे आपकी Height और वजन को देखा जाता है और ध्यांन रहे तीनो सेनाओ में अलग - अलग Requirement होती है

NDA की तैयारी कैसे करे -


  • NDA एग्जाम पास करने के लिए एक प्रॉपर टाइम टेबल बनाये और वही टाइम टेबल रोजाना फॉलो करे.
  • सभी सब्जेक्ट के लिए बराबर टाइम टेबल बनाये और उसी हिसाब से पढाई करे कमजोर सब्जेक्स पर थोड़ा ज्यादा ध्यान दे.
  • तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स चुने और इंटरनेट की हेल्प ले
  • सबसे महत्वपुर्ण गणित विषय को मजबूत करे..


NDA एग्जाम डेट


NDA एप्लीकेशन फॉर्म 8 जनवरी को स्टार्ट हुए थे जिसका पहला पेपर 19 अप्रैल को होना था परन्तु कोरोना के कारण NDA ने 2020 परीक्षा तिथियां स्थगित कर दी गई है। जैसे ही इस बारे में कुछ इनफार्मेशन मिलेगी तो आपको अपडेट कर दिया जायेगा

Conclusion


तो इस आर्टिकल में हमने NDA एग्जाम से जुडी आपको एनडीए क्या है,NDA फुल फॉर्म,NDA ज्वाइन कैसे करे और NDA एग्जाम डेट के बारे में बताया। हम उम्मीद करते है NDA फुल फॉर्म का आर्टिकल से आपकी कुछ डाउट दूर हो गए होंगे और हम प्राथना करते है आप अपने लक्ष्य में सफल हो। आर्टिकल अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करे

2 Comments

Please comment if u like the post

Post a Comment

Please comment if u like the post

Previous Post Next Post